बोर खनन के दौरान जलने लगी आग, बुझाने के लिए टैंकर बुलाया

बंडा । बिनेका रोड पर गनियारी गांव में सोमवार को बोर खनन के दौरान अचानक बोर के गड्ढे से आग निकलने शुरू हो गई। इससे आसपास में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए नगर पंचायत बंडा से पानी का टैंकर भेजने पड़ा। पीएचई के एसडीओ मेघराज सिंह ने बताया कि बोर खनन के दौरान अचानक गैस निकलने लगी। उसके बाद आग निकलने लगी थी। खबर मिलने पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। आग बुझाने के लिए बंडा नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया। आग बुझाने में ग्रामीणों ने मदद की। टैंकर चालक रूपेश बिल्थरे ने बताया कि गनियारी गांव में आग लगने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि आग लगने के मामले का प्रतिवेदन एसडीएम को सौंप दिया है। गौरतलब है कि बंडा क्षेत्र में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।