बिल होने पर कनेक्शन काटा, तो उपभोक्ता ने 11 केवी का तार काट दिया

देवरीकलां । बिजली कंपनी ने बिल राशि जमा न करने पर एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया तो नाराज उपभोक्ता ने 11 केवी का तार तोड़ दिया। इसे बड़ी दुर्घटना हो जाती, यदि समय पर बिजली कंपनी के कर्मचारी नहीं पहुंचते। घटना देवरी नगर के झुनकू वार्ड स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी दुर्गेश प्रताप बलराम पटेल के घर की है। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पटेल पर 21 हजार 6 सौ 70 रुपये का बिजली बिल बकाया था। बिल न भरने पर 5 फरवरी को घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इससे नाराज दुर्गेश पटेल ने 1 मार्च को सुबह करीब 8 बजे 11 केवी के बिजली तार को एलटी (केबल खेत का तार) डालकर तोड़ दिया। 11 केवी की लाइन कटते ही बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली सप्लाई के तार टूटकर रहवासी बस्ती में गिर गए। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गई थी। सूचना मिलने पर बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंचा। जहां बिजली सप्लाई बंद कर बड़ी दुर्घटना से बचाया गया। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण कंपनी देवरी नगर के संतोष मर्सकोले ने पुलिस थाना देवरी में आवेदन देकर दुर्गेश पटेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


 

बिजली लाइन से छेड़छाड़ न करें


कोई भी व्यक्ति अपने निजी स्वार्थों के कारण बिजली लाइनों एवं उपकरणों से छेड़छाड़ न करें। नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिजली बिलों की बकाया राशि का भुगतान समय से करें, ताकि कंपनी के कर्मचारियों को किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन विच्छेदन न करना पड़े। ऐसी स्थिति को देखते हुए समय से बिलों का भुगतान करें। बिजली लाइनों से छेड़छाड़ की घटना से जन-धन की हानि हो सकती है। अत? ऐसे कदम ना उठाएं।


 

सुबुद्धि चढ़ार, सहायक अभियंता उप संभाग, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, देवरी