बिजौरा गांव में चालीस लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

जैसीनगर। केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिजौरा पंचायत में करीब चालीस लाख रुपये के कार्यों की आधारशिला रखी। श्री सिंह ने बिजौरा पंचायत के ग्राम मिड़वासा में मंगल भवन बनाने के लिए 10 लाख रुपये दिए। इस मौके पर जब उसने पूछा गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या सिंधिया होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के हाईकमान का फैसला है। जो फैसला हाईकमान का होगा, वह हम हम सब को मंजूर है। उन्होंने जैसीनगर की पेयजल समस्या पर कहा कि चार करोड़ रुपए की नल-जल योजना स्वीकृत करा दी गई है। इसे मैं शीघ्र से शीघ्र चालू कर आऊंगा। जल्द से जल्द जैसीनगर की पेयजल समस्या को हल भी कराऊंगा। इस अवसर पर बिजौरा सरपंच रामबाबू सिंह, रविंद्र सिंह, रबि लम्बरदार, राजू बड़ौनिया, रजनीश सिंह, बृजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, भरत सिंह आदि मौजूद थे।