जैसीनगर। गहलपुर गांव में 11 केवी लाइन गिरने की वजह से एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन मवेशी उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक गहलपुर गांव के लखन सिंह जब सुबह के वक्त अपने खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 11 केवी की लाइन बिजली के खंभे सहित गिरी पड़ी है। उसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गईं। वहीं आधा दर्जन गायें करंट लगने से झुलस गई। गांववालों ने बताया कि दो साल से बिजली के खंभे टेढ़े खड़े हैं। इनकी गिरने की आशंका थी। समय पर मरम्मत न होने से इसका खामियाजा मवेशियों को उठाना पड़ा। इस मामले में जैसीनगर बिजली कंपनी के जेई आरके जैन का कहना हैं मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली का तार गिरने से एक मवेशी की मौत, आधा दर्जन जख्मी