बीना । बीना से भाजपा विधायक महेश राय ने दावा किया है कि दो कांग्रेस विधायक अब भी उनके संपर्क में हैं। नवदुनिया से चर्चा में मंगलवार को उन्होंने कहा कि राजगढ़ और शिवपुरी के कांग्रेस विधायक उनके लगातार संपर्क में हैं। बता दें कि 14 दिसंबर 2019 को भी भाजपा के एक प्रदर्शन में विधायक ने भाषण में भी यही दावा किया था। कहा था कि दोनों विधायकों की बात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी करा दी गई है।
बीना विधायक का दावा-उनके संपर्क में हैं कांग्रेस के दो विधायक