बिजावर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए बजरंग सेना ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आमजनों को बचाव की तमाम सुविधाओं का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर बजरंग सेना के जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि देश में कोरोना जैसे घातक वायरस ने प्रवेश कर लिया है। हम सबको मिलकर सावधान रहने की जरूरत है, जिसको देखते हुए बिजावर बजरंग सेना द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया।
बजरंग सेना ने कोरोना वायरस से बचने दिलाई शपथ