अपर चंदिया बांध के गेट की दीवार को विस्फोटक से तोड़ने की कोशिश

शाहगढ़ । चंदिया बांध के सहयोगी अपर चंदिया बांध को विस्फोटक बारूद से तोड़े जाने के प्रयास की शिकायत पुलिस को की गई है। घटना के दूसरे दिन जल संथा अध्यक्ष घनश्याम यादव ने पुलिस थाना शाहगढ़ में लिखित जानकारी देकर इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी असामाजिक तत्व बांध के गेट तोड़ने की कोशिश करते रहे। इसकी समय-समय पर विभाग एवं पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि शाहगढ़ मुख्यालय से 7 किमी की दूरी पर चंदिया बांध का सहयोगी अपर चंदिया बांध से अमरमऊ, खरगाटोरा, गुड़ियाखेड़ा, मडदेवरा, बोदनगंज, अगरा, नेगुआ, लुदयरा, सादपुर, रामपुर का करीब 2200 हेक्टेयर रकबा सिंचित होता है। शनिवार रात में असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक बारूद के गोले से गेट की दीवार पर को तोड़ने की कोशिश की। घटना की जानकारी डॉयल 100 पर ग्रामीणों ने दी। इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी संबंधित विभाग हरकत में नहीं आया। जिला पंचायत सदस्य गुलाब चंद गोलन ने जिला प्रशासन से अपील की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ठोस कदम उठाते हुए शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।



मामले की जांच की जाएगी


जल संथा अध्यक्ष ने अपर चंदिया बांध की दीवार तोड़ने के प्रयास करने की शिकायत की है। मामला जांच में ले लिया है। मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी।


रावेंद्र बागरी, थाना प्रभारी, शाहगढ़ थाना