सागर । पुलिस आरक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरक्षक के खिलाफ कुछ छात्रों ने हॉस्टल में प्रवेश और एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद बीते रोज कोतवाली पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी पुष्पेंद्र लोधी पिता जगत सिंह लोधी निवासी बरायठा सहित रामकिशन, संतरामया, नरेंद्र प्रजापति, साहब सिंह एवं जितेंद्र यादव ने कोतवाली थाना में एक आवेदन देकर जेएनपीए में पदस्थ आरक्षक अरविंद लोधी की शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाए गए थे कि अक्टूबर 2019 में अरविंद ने उनके साथ करीब 60 से 70 छात्रों को हॉस्टल व एडमिशन दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक ऐंठे थे, पैसे लेने के बाद वह मुकर गया था। इसमें ठगी का स्थान परकोटा गो-घाट स्थित होटल अशोका लेक व्यू बताया गया था। मामले में लंबी जांच, बयान के आधार पर पुलिस को अरविंद द्वारा ठगी करने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद बीते रोज अरविंद के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मामला दर्ज का जांच की जा रही है।