देवरीकलां। देवरी-रहली मार्ग पर बिछुआ गांव के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इसमें बाइक सवार रहली खमरिया निवासी 35 वर्षीय राकेश पटेल व देवरी निवासी शिवलाल रजक घायल हो गए। इन्हें घायल अवस्था में शादी समारोह से लौट रहे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के भतीजे दीपू यादव अपने साथ वाहन में लाए। घायलों को भर्ती कराया गया।
आमने-सामने हुई बाइकों की टक्कर में दो घायल