आज वेतन का भुगतान हो गया

सागर / शिक्षक मेहताब अहिरवार ट्रांसफर होकर काटीघाटी स्कूल में पदस्थ हुए थे। उनके बिल कोषालय में भुगतान के लिए भेजे गए थे। एक बार कोषालय की अपत्ति के कारण वापस कर दिए गए। बिल दोबारा भेजा गए। वहां कुछ तकनीकी कारण की वजह से भुगतान रुका था। आज वेतन का भुगतान हो गया है।


डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सागर