छतरपुर। बिजली वितरण कंपनी इन दिनों 13 करोड़ रुपये का बिजली बिल वसूल करने के लिए अभियान चला रही है। इसी के तहत 121 कनेक्शन काटे गए। इन कनेक्शनधारियों पर 17 लाख रुपये का बिल बकाया है। मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी छतरपुर संभाग के अधिकारियों के निर्देश पर बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सहायक यंत्री सर्वेश शुक्ला ने बताया कि शहर के उपभोक्ताओं पर 13 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। बकायदार कनेक्शन कटने की स्थिति में कुछ राशि जमा कराके कनेक्शन कटने से बचा लेते हैं, लेकिन यह राशि लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के तहत 17 लाख रुपये के बकायादारों के 121 बिजली कनेक्शन काटे गए। 50 हजार रुपये से अधिक राशि वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा भी की जाएगी और शहर में मुनादी भी कराई जाएगी। श्री शुक्ला ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से समय पर बिल का भुगतान कर कनेक्शन कटने जैसी प्रक्रिया से बचने की अपील की है।
17 लाख का बिल न चुकाने पर काटे 121 कनेक्शन
• MARUTI NANDAN UPADHYAY