बीना। मॉडल स्कूल में प्रवेश पाने के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 424 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें से 388 बच्चे शामिल हुए और 36 छात्र अनुपस्थित रहे। सहायक संचालक जेड एक्का ने बताया कि परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। मॉडल स्कूल में 173 बच्चों को बैठने का व्यवस्था की गई थी, इनमें से 20 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में 250 छात्रों की बैठक व्यवस्था रखी गई थी, इनमें से 16 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। शिक्षक केके जैन ने बताया कि मॉडल स्कूल में कक्षा 9वीं में कुल 100 सीटें हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की थी। मैरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल में प्रवेश दिया जाता है।
100 सीटों के लिए 388 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा