यादव समाज की बैठक आयोजित

सागर। यादव महासभा की बैठक श्री देव गोवर्धन मंदिर परिसर रिमझिरिया में यादव महासभा के अध्यक्ष प्रेमनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 22 मार्च को विदिशा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में डॉ. वीरेंद्र यादव को संभागीय प्रभारी बनाने पर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान रामगोपाल यादव, बब्बू यादव, प्रमोद यादव, संतोष लंबरदार, प्रमेंद्र यादव, वीरसिंह यादव, धर्मेश यादव, सुभाष यादव, शंकर यादव ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालक प्रवक्ता शिवशंकर यादव ने किया व आभार युवा महासभा के अध्यक्ष अतुल यादव ने माना।