विक्टोरिया क्लब ने जीता बीना प्रीमियर लीग

विजेता टीम को विधायक ने किया पुरस्कृत, मैन ऑफ द मैच सहित अन्य भी किए गए पुरस्कृत


बीना । हिरनछिपा में चल रहे विधानसभा स्तरीय बीना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच विक्टोरिया क्लब ने जीता। विधायक ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। आयोजक हन्नाू राजपूत ने बताया कि प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सोमवार की दोपहर विक्टोरिया क्लब व पारस इलेवन के बीच खेला गया। विक्टोरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 148 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर तरुण राय ने किया। तरुण ने शानदार 72 रनों की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी पारस इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 98 रन ही बना सकी। 50 रनों से विक्टोरिया क्लब ने मैच जीत लिया। फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच तरुण को दिया गया। बेस्ट बॉलर के रूप में आशीष पटेल, बेस्ट बैट्समैन शैलेंद्र, आलराउंडर प्रदर्शन के लिए आकाश राय को पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द सीरीज मनीष लोधी को दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक महेश राय ने दोनों टीमों के खेल की सराहना की। साथ ही विजेता टीम को शील्ड व प्रशस्ति पत्र सहित टूर्नामेंट की राशि भेंट की। उपविजेता टीम को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।