तीन साल के बेटियां रास्ता भूलीं, पुलिस ने घर पहुंचाया

राहतगढ़। रविवार की दोपहर एक परिवार की तीन तीन साल की दो बच्चियां साथ-साथ बस स्टैंड तक तो आ गई। बाद में रास्ता भटक गई। लोगों ने दोनों लड़कियों को थाने पहुंचाया। थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने सोशल मीडिया पर बच्चियों की फोटो भेजी। उसके एक घंटे बाद परिजन थाने पहुंचे। पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक तीन निवासी प्यारेमिया पिता हनीफ कुरैशी की तीन वर्षीय बेटी रेनुमा, उजेर कुरैशी की तीन साल की बेटी जेनम थीं। पुलिस ने परिजनों को दोनों बेटियों को सौंप दिया। कार्रवाई के दौरान केएस ठाकुर, सतीश आर्मो, वर्षा ठाकुर, संतोषी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।