सागर । सांसद ट्राफी के फाइनल मैच में रविवार को शुक्रवारी इलेवन ने यंग स्टार इलेवन को रोमांचक मैच में हराया। फैसला मैच की अंतिम बॉल पर हुआ। शुक्रवारी इलेवन ने यंग स्टार मकरोनिया को 2 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
मैच की शुरुआत में शुक्रवारी इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 83 रन ही बना सकी। जवाब में यंग स्टार मकरोनिया की टीम 20 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैन आफ द मैच शुक्रवारी इलेवन के खिलाड़ी शुभम को प्रदान किया गया। शुभम ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भी जीता। मैच के समापन के बाद सांसद ट्राफी के अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए समापन समारोह के मुख्यअतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज के मैच में कोई टीम नहीं, बल्कि क्रिकेट की जीत हुई है। आखिरी बॉल पर मैच देखकर मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच का आभास हो रहा था। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि सांसद ट्राफी के माध्यम से सांसद राजबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को अवसर देने का काम किया। सांसद सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि आज के मैच में हमने देखा कि किस तरह दबाव में आकर टीम अंतिम क्षणों में मैच को जीत भी सकती है और हार भी सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के टूर्नामेंट सागर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार टूर्नामेंट में सर्वाधिक बनाने वाले अविनाश बाल्मीकि को दिया गया। टूर्नामेंट ऑफ द मैच का पुरस्कार एलईडी टीवी के रूप में 105 रन व 11 विकेट लेने वाले राहुल यादव को दिया गया। उप विजेता टीम यंग स्टार मकरोनिया को 15 हजार की राशि व रनिंग ट्राफी और विजेता रही शुक्रवारी इलेवन को 21 हजार व ट्राफी प्रदान की गई।