शांति पूर्ण तरीके से हुआ हिंदी का प्रश्न पत्र

राहतगढ़। सोमवार को हायर सेकंडरी स्कूल का हिंदी विशिष्ट विषय का पेपर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। परीक्षा राहतगढ़ विकासखंड के एक्सीलेंस स्कूल सहित 9 परीक्षा केंद्रों में हुई। 1842 परीक्षार्थियों में से 1833 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 9 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विकासखंड में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। परीक्षा सभी 10 केंद्रों पर शांति पूर्वक संपन्ना हुई। परीक्षा का सघन निरीक्षण विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा किया गया। वहीं शासकीय एक्सीलेंस स्कूल राहतगढ़ में 485 विद्यार्थियों में से 481 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।