संभागीय संगठन मंत्री ने बैठक लेकर दिए निर्देश

बीना । विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पांच मंडलों से भारतीय जनता पार्टी के कुछ मंडल अध्यक्ष 50 प्रतिशत भी सहयोग निधि का संग्रहण नहीं कर सके हैं। इनमें भानगढ़ व खिमलासा मंडल अध्यक्ष अग्रणी हैं। सहयोग निधि संग्रहण को लेकर संभागीय संगठन मंत्री ने भाजपा कार्यालय में बैठक ली और निर्देश भी दिए।


भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया सोमवार को बीना पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में विधायक महेश राय समेत मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक के दौरान संग्रहण को लेकर जानकारी ली और सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए। कुछ मंडल अध्यक्षों ने कलेक्शन को लेकर मजबूरी बताई और बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला महामंत्री अनुराग प्यासी, मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, शुभम तिवारी, मनीष पटेल के अलावा सुनील सिरोठिया, शिवकुमार ठाकुर, घनश्याम साहू, डॉ. नरेंद्र सिंह, भारती राय सहित अन्य शामिल हुए। जानकारी अनुसार विधानसभा स्तर पर संग्रहण के लिए 2 लाख की राशि संगठन द्वारा निश्चित की गई थी। बीना से 1.70 के आसपास की रसीदें मंडल अध्यक्षों द्वारा काटी गई हैं। पांच मंडलों में से सबसे खराब परफार्मेंस भानगढ़ व खिमलासा का रहा। यहां से 40 प्रतिषत भी संग्रहण राषि संगठन को अभी तक नहीं दी जा सकी है।