सागर से बारिश का संकट फिलहाल टला, किसानों को राहत

सागर । मौसम में बीते 24 घंटों में एकदम से हुए बदलाव के बाद जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरने के बाद हवाओं में हल्की ठंडक घुल गई है। दिन का पारा करीब 4 डिग्री से अधिक लुढ़ककर 27 डिग्री पर आ गया, रात के पारे में भी हल्की गिरावट आई है। सागर में रात करीब ढाई बजे के बाद घने बादल छा गए। जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी, हालांकि बारिश नहीं हुई। सुबह भी मौसम अलसाया सा रहा। दिन में धूप-छांव का खेल चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार संभवतः अब बारिश जैसे हालात इस हफ्ते नहीं बनेंगे, लेकिन होली के आसपास बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा है। बीते रोज की अपेक्षा करीब 4 डिग्री तापमान लुढ़क गया है। रात का तापमान 16.2 डिग्री सामान्य रहा, यह भी दो डिग्री गिरा है। सागर व आसपास बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।