बीना । फर्जी लेटर तैयार कर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को जीआरपी ने बैतूल जिले के साईंखेड़ा पुलिस थाने से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित ने जुलाई 2019 को बैतूल के एक युवक से डेढ़ लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर ज्वाइनिंग के लिए लोको ऑफिस बीना भेजा था। पूरा मामले सामने आने पर जीआरपी ने फर्जी दस्तावेज लेकर लोको फोरमैन ऑफिस में पहुंचे युवक और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि जुलाई 2019 में सारणी तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल निवासी दीपक पिता प्रकाश नागले (25) लोको फोरमैन ऑफिर में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सहायक लोको पायलट के पद पर ज्वाइनिंग देने पहुंचा था। दस्तावेजों को देखकर लोको फोरमैन एनबी सिंह को फर्जीवाड़ा का संदेह हुआ, इस पर उन्होंने मेल से अधिकारियों के पास ज्वाइनिंग संबंधी दस्तावेज भेजे थे। दस्तावेज फर्जी होने की आशंका के चलते यह यह मामला विजीलेंस भोपाल को सौप दिया गया था। दो दिन जांच करने के बाद विजीलेंस ने अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक युवक के पास ज्वाइनिंग लेकर के अलावा अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। जीआरपी द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया था कि भगतसिंह वार्ड बीना निवासी शिवम पिता संतोष सेन (26) ने उसे नौकरी दिलाने का लालच दिया था। सौदा चार लाख रुपये में हुआ था। पेशकी के तौर पर उन्होंने उसे डेढ़ लाख रुपये नकद दिए थे। इसके चलते जीआरपी ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार करने वाला मास्टर माइंड शिवम सेन फरार था।
बैतूल में भी की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि आरोपित शिवम सेन ने बैतूल में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपित के खिलाफ सांईखेड़ा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। आरोपित को कुछ दिन पहले ही सांईखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना लगते ही बीना जीआरपी उसे पीआर पर लेने पहुंच गई। बैतूल न्यायालय से आरोपित को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पांच फरवरी तक आरोपित से पूछताछ की जाएगी।