सागर । होली एवं रंगपंचमी के मौके पर 13 मार्च को शाम 5 बजे गुजराती बाजार स्थित निगम मार्केट के प्रथम तल पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मनवानी फिल्म्स एवं सिन्धु संस्कार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। हास्य कवि सम्मेलन में शहर के अलावा जिले भर से जानेमाने हास्य व्यंग्य कवि एवं शहर के नामवर कवि अपनी रचनाओं से जनता को हंसाएंगे। शहर के सभी कवि व कवयित्रियों को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है। रंगपंचमी पर मनवानी फिल्म्स हर साल यह कार्यक्रम करता है यह कार्यक्रम का 15वां वर्ष है। इसमें शहर के कवि एक दूसरे से मुलाकात कर यादें ताजा करते हैं।
हास्य कवि सम्मेलन की जानकारी देते हुए डॉ.सुरेशचंद्र रावत, शंकर मोटवानी, एड.वीनू राणा ने बताया कि कार्यक्रम में शहर की जानीमानी हस्तियों में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, समाजसेविका डॉ. मीना पिंपलापुरे , वरिष्ठ पत्रकार कैलाश देवलिया, हरगोविंद विश्व, सुनील-निधि जैन, गजाधर सागर, मोहनलाल सडानी, चंद्रकांत भाई पटेल, ज्ञानचंद कुकरेजा, अशोक अग्रवाल, पप्पू तिवारी, कमल पाहवा, रसीद भाई, एमडी त्रिपाठी, ब्रजकिशोर पुरोहित, डॉ. अंकलेश्वर दुबे, कमल हिंदुजा, जगदीश पुरस्वानी, राजा नागवानी, सचिन संगतानी, मीनू सुंदरानी, लालचंद मेठवानी, जगदीश सागर, मो. इश्हाक मासाब, पंकज श्रीवास्तव, ओम दरयानी, अनिल बसरानी, कुलदीप भाटिया, अजय पंजवानी, संतोष माधवानी, उमेश समैया आदि मौजूद रहेंगे।