बीना । पीडीएस (सावर्जनिक वितरण प्रणाली) की जरूरत पूरा करने बीना का गेहूं महाराष्ट्र भेजा रहा है। पहला रैक रविवार रात 8 बजे 80 डिब्बे का रैक लगाया गया है। सोमवार शाम करीब 6 बजे तक रैक में 2600 मीट्रिक टन गेहूं लोड कर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। एक अन्य रैक दो दिन बाद महाराष्ट्र भेजा जाएगा। समय पर गोदाम खाली होने से समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं का भंडारण हो सकेगा।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) से मिली जानकारी के मुताबिक नईबस्ती स्थित गोदाम में नईबस्ती स्थित गोदाम में दो साल से करीब 6 हजार क्विंटल गेहूं का स्टॉक है। डिमांड न होने के कारण दो साल से गेहूं की सप्लाई नहीं की गई, लेकिन इस साल महाराष्ट्र में पीडीएस के लिए जरूरत पड़ने पर दो रैक की डिमांड आई थी। भोपाल के प्राइवेट कान्ट्रेक्टर ने रविवार की शाम रैक लगाया है। इस रैक में 2600 मीट्रिक टन गेहूं भरा गया है। सोमवार की शाम रैक महाराष्ट्र रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरा रैक दो दिन बाद लगाया जाएगा। इस तरह बीना एफसीआई गोदाम से 52 हजार मीट्रिक टन गेहूं महाराष्ट्र भेजा जाएगा। गोदाम खाली होने से इस साल मसर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं का भंडारण किया जा सकेगा। इसी तरह स्टेट वेयर हाउस और निजी वेयर हाउसों से गेहूं का परिवहन न होने से करीब 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है। वहीं इस माह के आखिर तक समर्थन मूल्य खरीदी शुरू हो जाएगी, लेकिन गेहूं का भंडारण करने जगह का संकट है।
50 हजार मीट्रिक टन का स्टॉक
स्टेट वेयर हाउस के मैनेजर ने बताया कि बीना में स्टेट वेयर हाउस, एफसीआई, निजी वेयर हाउस आरबी एग्रो सहित मंडी बोर्ड की गोदाम में करीब 5 हजार मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है। स्टॉक में कुछ गेहूं तो दो साल पुराना है। शासन की और से डिमांड न आने के कारण गोदाम से गेहूं का परिवहन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते इस साल गेहूं भंडारण में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
एक नजर में गोदामों की स्थिति
गोदाम का नाम-क्षमता-वर्तमान स्टॉक-शेष स्पेस
स्टेट वेयर हाउस बेहरना- 43200-3700-6200
एफसीआई गोदाम- 6800-1600-2600
आरबी एग्रो गोदाम- 13000-10500-2500
मंडी बोर्ड गोदाम- 1000-1000-0000
मार्कफड गोदाम- 1000-1000-0000
भंडारण में होगी परेशानी
गेहूं का परिवहन न होने से सरकारी सहित किराए पर ली गई निजी गोदामों में हजारों मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है। इस महीने पुराने गेहूं का परिवहन नहीं किया गया तो इस साल समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं का भंडारण करने में दिक्कत होगी।
एमके पलिया मैनेजर, स्टेट वेयर हाउस, बीना