बीना । रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा सामाजिक संस्था समन्वय मंडपम् के सहयोग से आयोजित खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हो गया। प्रशिक्षण उपरांत विभिन्ना विधाओं में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षकों ने किया। संस्था सचिव सत्यजीत सिंह ने बताया कि पतरिया में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान एथलेटिक्स के कोच मंगल यादव ने दौड़ का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद 18 धावकों का चयन उन्होंने किया। गोला फेंक के 7, लंबी कूद के 12 तथा भाला फेंक के 5 खिलाड़ी छांटे गए। इनमें से प्रत्येक खेल के 2 खिलाड़ियों को आगे की ट्रेनिंग के लिए सागर और फिर भोपाल भेजा जाएगा। प्रशिक्षक मंगल यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर लगाए जाने चाहिए। अंत में सभी को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर बीओआरएल से सायन चटर्जी, हरिओम मिश्रा के साथ शेर सिंह अहिरवार, दिलीप कुशवाहा, हरिओम विश्वकर्मा, शुभम शर्मा, विवेक रावत, गोपाल तिवारी, राजेश्वर त्रिपाठी, मनीष, विनोद प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे।
पतरिया गांव में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन
• MARUTI NANDAN UPADHYAY