गढ़ाकोटा। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा शांति पूर्ण हुई। नगर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, इनमें 1102 में से 10 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। नदी पार साबूलाल हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र प्रभारी सुषमा जैन ने बताया कि परीक्षा में कुल 88 परीक्षार्थी है। इनमें 2 अनुपस्थित रहे। वहीं पटेरिया स्थित बालक हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा केंद्र प्रभारी सुनिंधा उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 605 को शामिल होना था। इनमें 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा केंद्र अध्यक्ष कीर्ति वाला ने बताया कि उनके यहां 409 में 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। सभी जगह शांति पूर्ण परीक्षाएं हुईं।
पहले पर्चे में दस विद्यार्थी रहे अनुपस्थित