<noशराब पीकर गांव के दो युवकों ने की थी वृद्ध की हत्या title>

चश्मदीदों ने पुलिस को बताई पूरी घटना, पीएम रिपोर्ट में पसलियों में फ्रेक्चर


बीना । गिरोल रेलवे गेट के पास झोपड़ी में मिले वृद्ध की शव की गुत्थी भानगढ़ पुलिस ने 8 दिन में सुलझा ली है। वृद्ध की मौत बीमारी से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। गांव के ही दो लड़कों ने रात 12 बजे से लेकर लगातार तीन घंटे लात, घूंसों और डंडों से पीटा था। एक चश्मदीद ने पुलिस को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी है।


भानगढ़ थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि 23 फरवरी को लहटवास निवासी रामसिंह दांगी (55) गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बीना-गुना रेलवे ट्रैक स्थित गिरोल गेट के पास झोपड़ी में मृत अवस्था में मिले थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव का पीएम कराकर पूरे मामले की जांच की। पूछताछ में पता चला कि 22 फरवरी की रात लहटवास निवासी चंद्रराज दांगी, और संजू दांगी उनके पास गए थे। चंद्रराज से वृद्ध का विवाद भी चल रहा था। रंजिश के चलते दोनों ने वृद्ध के साथ बैठकर पहले शराब पी और फिर प्लानिंग के मुताबिक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को एक चश्मदीद ने बताया कि दोनों ने वृद्ध के साथ रात 12 बजे से रात 3 बजे तक मारपीट की। दोनों उसे झोपड़ी के बाहर घसीटते और पीटते रहे। बेहोश होने पर दोनों उसे झोपड़ी में लिटाकर मौके से भाग गए। मारपीट में वृद्ध की पसलियों में फ्रेक्चर आने से उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक वृद्ध की मौत पसलियों में फ्रेक्चर आने से हुई है। इसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपितों क खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।