सागर । कांग्रेस नेता नेवी जैन ने नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने बीएलसी योजना में हितग्राहियों को आ रही परेशानी के संबंध में चर्चा की। चर्चा के उपरांत उन्होंने बताया कई सालों से निगम में भाजपा की परिषद है। इस दौरान आवंटित आवासों, कॉलोनी की दुकानों एवं बीएलसी की किस्तों में बहुत गड़बड़ियां सामने आती रही हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्होंने नए सिरे से हितग्राहियों की चयनित प्रक्रिया में सुधार किया। एक हजार हितग्राहियों को किस्तें स्वीकृत कीं, जिसकी आवंटन प्रक्रिया पात्र हितग्राहियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जन दरबार के दौरान कई स्थानों पर पेयजल सप्लाई की समस्या सामने आई हैं। इस पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मान सिंह चौधरी, प्रदीप पांडेय, मनोज पवार, एड. रामगोपाल उपाध्याय, जावेद राइन, पवन केसरवानी, गोपाल प्रजापति, शैलेंद्र मिश्रा, नरेश वाल्मीकि, अतीत खान, शैलेष अकेला, अजय शर्मा, शिवम पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
निगम आयुक्त से मिलकर बीएलसी योजना पर चर्चा की