नकल रोकने बनाई टीमों ने किया निरीक्षण

बीना । माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत कक्षा बारहवीं का प्रथम प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल गए। हिंदी विषय के लगभग से सरल प्रश्न पत्र को विद्यार्थियों ने हल किया। सात केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा से 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। नकल रोकने बनी अलग-अलग टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।


सुबह 9 बजे से कक्षा 12वीं का प्रश्न पत्र शुरू होना था। 15 मिनट पूर्व सभी परीक्षार्थी अपना-अपना प्रवेश पत्र लेकर केंद्रों पर पहुंच गए थे। केंद्रों पर नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों की चेकिंग दो चरणों में की जा रही थी। मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों को केंद्र के बाहर ही निकाल लिया गया। तय समय सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। जानकारी अनुसार परीक्षा केंद्र एक्सीलेंस स्कूल में 291 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, यहां 3 छात्र अनुपस्थित रहे। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से 23 छात्र अनुपस्थित रहे। यहां पंजीकृत छात्रों की संख्या 286 थी। सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र पर 549 में से 5, बीना पब्लिक स्कूल से 332 में से 3, भानगढ़ से 285 में से 3 तथा कंजिया व मंडीबामोरा परीक्षा केंद्र से 3 छात्र अनुपस्थित रहे। यहां क्रमशः 100 व 249 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाना था। कुल 2092 परीक्षार्थियों में से 2052 ने पहला प्रश्न पत्र हल किया।


टीम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


सभी सातों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए टीम बनाई गई थी। ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस सागर से नेमा, गौर के अलावा बीईओ जेड इक्का, पीएस राय, अजय सिंह ठाकुर ने 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। तीन परीक्षा केंद्रों पर कोई टीम नहीं पहुंची।