राहतगढ़ । एनएच 86 सागर-विदिशा मार्ग पर रविवार को साढ़े सात बजे के करीब आयसर मिनी ट्रक व बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर हालत में राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी लगते ही राहतगढ़ से टीआई आशीष सप्रे ने पुलिस बल रवाना किया। जहां मृतकों के शव निकाले गए।
थाना प्रभारी श्री सप्रे ने बताया कि सिवनी जिले के घूमा निवासी अनंत दुबे, मनोज राय व अनिल यादव बोलेरो से गंजबासौदा किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरो क्रमांक एमपी 41 सीए 8427 की राहतगढ़ से नौ किमी की दूरी पर ऐरन चौकी मंदिर के मोड़ पर आयसर मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 46 एफ 1781 से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में मनोज राय व अनंत दुबे की मौत हो गई। वहीं अनिल यादव को गंभीर हालत में राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद मिनी ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग निकले। पुलिस मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। बोलेरो मनोज दुबे के नाम से है। वहीं उसे चला रहा था।