किसान खेतों में फसलों को समेटने में जुटे

देवरीकलां। मौसम के उतार-चढ़ाव ने किसानों की धड़कने बढ़ा दी है। दो दिन से हो रही बूंदाबांदी व बारिश से किसान कटाई के कार्य में व्यस्त हैं। वे पक चुकी मसूर, बटरी की फसल को काटकर सुरक्षित रखने में जुटे हैं। किसानों का कहना है कि चना और गेहूं की फसलें पकने को तैयार है। अभी गेहूं में हरापन है। इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन जो फसल पक गई है। उसको सुरक्षित रखने की चिंता है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश से फसल बर्बाद होती है तो हमारे खून पसीने की कमाई पर पानी फिर जाएगा। बेलढाना के साहब सिंह, रीछई से अभय जैन ने बताया कि वैसे भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। इससे किसान पक चुकी फसल को काटकर तत्काल थ्रेसिंग कराने के कार्य में जुट चुके थे।