कैंसर का शुरुआत में ही पता लगाने के उपाय करने होंगे

सागर। आईएमए सागर ने लेप्रोस्कोपी इन यूरोलॉजी विषय पर सेमीनार आयोजित किया। इसमें जबलपुर से आये डॉ. अंकित फुसकेले ने बताया की यूरोलॉजी के कई ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से किए जाने के फायदे बताए। जबलपुर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत जैन ने बताया कि भारत में करीब 10 लाख कैंसर के नए मरीज प्रति वर्ष सामने आ रहे हैं। इनमें से 3 से 4 लाख की प्रति वर्ष मृत्यु हो जाती है। वर्ष 2025 तक इन मरीजों के बढ़ने की संख्या 500 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है। हर तरह के कैंसर शुरुआत में ही पता लगाने के उपाय करने होंगे। संचालन डॉ. साधना मिश्रा, डॉ . मोनिका ने किया। इस मौके पर आई एम ए के जोनल चेयरपर्शन डॉ. नीना गिडियन, डॉ. आरएस वर्मा, डॉ. सुनील सक्सेना, डॉ. संजीव मुखारया, डॉ. संतोष राय, डॉ. हर्ष मिश्रा, डॉ. सिम्मी मुखारया, डॉ. बृजभान अहिरवार, डॉ. प्रिया जैन आदि मौजूद थे।