सागर । जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर बीते 28 फरवरी से रविवार तक चले सुपर ओल्ड बॉयज अर्थात पूर्व प्रशिक्षु अधिकारियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया था। इसमें देश भर से सैकड़ों पूर्व अधिकारी शामिल हुए। तीन दिन तक रिटायर्ड अधिकारियों ने परिवार सहित यहां अपनी नौकरी और प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया। रविवार को सेमिनार का समापन हुआ, इसके पहले पुराने साथियों से विदा लेते समय पूर्व अधिकारियों की आंखें भर आईं और भारी मन से एक दूसरे को विदा किया। आयोजन में 1947 बैच के 95 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी एसएस श्रीवास्तव को मंच पर बैठाया गया। शाम को आयोजन के दौरान बुजुर्ग व रिटायर्ड अधिकारी जमकर नाचे और खूब ठुमके भी लगाए। कार्यक्रम के समापन पर शहडोल रेंज से अति. पुलिस महानिदेशक जी जर्नादन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जेएनपीए में सुपर ओल्ड बॉयज सेमिनार का समापन