सागर। वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग नजारे देखने को मिले, जिसमें मोतीनगर चौराहे पर जहां एक तरफ पुलिस दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन युवाओं को बैठे देखकर दौड़-दौड़कर पकड़ रहे थे, तो इसी जगह पर चंद मिनट बाद वहीं पुलिस खुद दूसरों के साथ एक ही बाइक पर तीन-तीन बैठकर जा रहे थे। दरअसल, यहां पर जिन दोपहिया वाहन चालकों को रोककर चालान बनाए जा रहे थे, वहां से चंद कदमों की दूरी पर थाने के पुलिसकर्मी दो युवकों के साथ बैठकर, नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे।
जनता का गुनाह, पुलिस को माफ