एमपी ऑनलाइन से मिलेंगी भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां

सागर। आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर द्वारा भू-अभिलेख प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामी को देने के लिए एमपी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां देने के लिए अधिकृत किया गया है। यह कार्रवाई 2 मार्च को मप्र के समस्त जिलों में एमपी ऑनलाइन के समस्त कियोस्क पर समारोह पूर्वक प्रारंभ की जाए। जिले में एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां वितरण का मुख्य समारोह पुरानी गल्ला मंडी में होगा, जिसमें कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक शामिल होंगी।