सागर । सागर, बीना, दमोह, टीकमगढ़ के ठेका कर्मचारियों को ईएसआईसी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा के लाभ से वंचित किए जाने, ठेका कर्मियों की पीएफ राशि उनके खाते में जमा नहीं किए जाने, टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर के बिजली आउटसोर्स ठेकाकर्मियों को दो महीने से मानदेय न दिए जाने पर आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने रविवार को डेक्कन साल्यूशन प्रालि परकोटा तीनबत्ती सागर कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव, रूपेश पांडेय व यादवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में ठेकाकर्मियों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कई महीनों से न तो बिजली ठेकाकर्मियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है, न ही ईपीएफ राशि समय पर उनके ईपीएफ खाते में जमा कराई जा रही है। उन्होंने डेक्कन कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड कर उसके द्वारा जमा की गई सुरक्षा निधि जब्त करते हुए इस राशि से वेतन वितरण की व्यवस्था करने की मांग की है।
दो महीने से वेतन न मिलने से गुस्साए बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन