धरने पर बैठे निगम के किरायेदार, आज दुकानें बंद रखकर करेंगे विरोध

सागर । नगर निगम प्रशासन द्वारा किराया वृद्धि और लगभग 10 गुना तक पेनाल्टी बढ़ाने के विरोध में रविवार से नगर निगम की विभिन्ना बाजारों के किरायेदारों ने तीन मढ़िया के पास धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन ने व्यापारियों के हित में निगम प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी। सोमवार को सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताएंगे। व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने बताया कि नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया निश्चित किराए से करीब 10 गुना बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा दुकानदारों पर पेनाल्टी और अन्य कर लगाकर किराए में वृद्धि की गई है, जिससे किराएदारों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सागर में इतना व्यापार नहीं है कि इतना ज्यादा किराया दुकानदार जमा कर सकें। महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश पंजवानी ने बताया कि निगम दुकानदारों को कई तरीके से परेशान कर रहा है, जिससे हताश होकर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है जो 3 मार्च तक जारी रहेगा।


 

विधानसभा में भी लगाया प्रश्न


प्रदर्शन में व्यापारियों को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है। इसलिए हम सभी 3 मार्च को नगर निगम की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा एवं ध्यानाकर्षण में भी इस मामले को लेकर प्रश्न लगाया है। मैं समस्त व्यापारियों के साथ हूं।


आज शहर की 2300 दुकानें बंद रहेंगी


महासंघ के महामंत्री विकास केशरवानी ने बताया कि 2 मार्च को नगर निगम अंतर्गत आने वाले समस्त किराएदार अपना-अपना कारोबार एक दिन के लिए बंद रखकर सुबह 9 बजे से धरना स्थल पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम मार्केट, नया बाजार मार्केट, साबूलाल मार्केट, भीतर बाजार, कबाड़ा बाजार सहित अन्य स्थानों पर निगम के करीब 2300 दुकानदार हैं, जो विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदर्शन में जगन्नााथ गुरैया, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, डब्बू पहलवान, सुरेश कटारिया, विकास केशरवानी, हाजी मुख्तार, राजू केशरवानी, गन्नाू केशरवानी, चक्रेश जैन, विजय छाबड़ा, शारदा, बाबू गुप्ता, गोविंद पटेल, रोशन केशरवानी, रफीक सहित कई व्यापारी शामिल हुए।