सागर। कैंट थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के विक्रय की सूचना मिलने पर गढ़पहरा के पास स्थित बरखेरा खुमान गांव में एक घर पर दबिश दी थी, हालांकि यहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। मामले में गांव पहुंची पुलिस ने चौपाल लगाई और ग्रामीणों को समझाइश दी है। थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को अवैध शराब की खरीद-बिक्री से दूर रहने और होली के मौके पर सामान्य और मेलजोल के साथ त्योहार मनाने की समझाइश दी है। थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने ग्रामीणों से अपराधों व ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी है।
बरखेरा खुमान में पुलिस ने लगाई चौपाल
• MARUTI NANDAN UPADHYAY