बारिश में भीग गई मसूर, बटरी की फसल

मालथौन। बेमौसम बारिश व ओलों की वजह से क्षेत्र के किसान संकट में आ गए हैं। दो दिन हुई बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसले बिछ गई हैं। वहीं बटरी-मटर की फसल जो खेतों में कटी पड़ी थी वह गीली हो गईं। किसान रवि फसल में नुकसान की आशंका जता रहे हैं। किसानों का कहन है कि चना गेहूं, बटरी की फसलें आ चुकी हैं। कहीं-कहीं खेतों में बटरी चना की फसल की कटाई का काम चल रहा है। मालथौन के अमारी, रमगढ़ा, बेसरा, अंडेला, मांदरी, कुंवरपुरा सहित आसपास बारिश से फसलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं। मालथौन राजस्व के हल्का इटवा के किसान शीलू ने बताया कि तेज हवा चलने से गेहूं की फसल आड़ी हो गई। इससे फसल में नुकसान हो गया। मांदरी हल्का के किसान पप्पू लोधी ने बताया खेत मे बटरी की फसल कटी पड़ी है। इसकी थ्‌रेसर करवानी थी। वह गीली हो गई है। चना की फसल की कटाई का करवानी थी, बारिश से कटाई काम प्रभावित हो गया। अंडेला गांव के किसान घनश्याम का कहना है कि गेहूं की फसल तेज हवा से आड़ी हो गई हैं। जिन खेतों में बटरी की फसल कटी पड़ी है। वह गीली हो गई। थ्‌रेसर कार्य रुक गया। मौसम साफ होने पर फिर थ्‌रेसर हो सकेगा।