सागर। समर्थन मूल्य पर चल रहे पंजीयन के अंतिम दिन तक सागर जिले में 87 हजार 349 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। वहीं प्रशासन द्वारा देर शाम तक तारीख बढ़ने की कोई सूचना जारी नहीं की गई। खाद्य विभाग के अनुसार पंजीयन की अंतिम तारीख होने के कारण जिले के 79 पंजीयन केंद्रों में देर शाम तक किसानों की भीड़ रही। शाम 7 बजे तक उपलब्ध हुई जानकारी में कुल 87349 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया। हालांकि अंतिम तारीख होने के कारण देर रात तक पंजीयन के लिए साइट ओपन रहने की जानकारी दी गई है। प्रदेश में सागर जिला प्रदेश के सबसे ज्यादा पंजीयन करने वाले टॉप-5 जिलों में शामिल है। उज्जैन जिले में सबसे ज्यादा 98448 किसानों के पंजीयन किए गए हैं। इसके बाद 88716 पंजीयन कर विदिशा दूसरे स्थान, 87849 पंजीयन कर सीहोर तीसरे, 87349 पंजीयन कर सागर चौथे और 77918 किसानों के पंजीयन कर रायसेन जिला पांचवें स्थान पर है।
अंतिम दिन तक 87349 किसानों ने कराए पंजीयन