सागर । शाहगढ़ ब्लॉक में सोमवार को आठ परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें शासकीय हायर सेकंडी स्कूल नवीन भवन, पुराना भवन, मॉडल स्कूल सहित समीपस्थ तारपोह, गुगरखुर्द, बरायठा, दलपतपुर, हीरापुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इसमें 1808 परीक्षार्थियों में से 1796 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तहसीलदार विनीता जैन, बीईओ एमके चढ़ार सहित सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण किया गया।
मॉडल स्कूल में परिसर में पड़ी थी नकल की पर्चियां
नेशनल हाईवे किनारे स्थित शासकीय मॉडल स्कूल में सोमवार को कक्षा बारहवीं के हिंदी विषय के पेपर में 747 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस केंद्र परिसर में जब मीडिया पहुंची तो उसे कई खिड़कियों के पास कागज की टुकड़े पड़े दिखाई दिए। इसकी सूचना केंद्राध्यक्ष केके चौबे को दी गई। उसने जब नकल डस्टबिन में डलवाने की बात कही तो वे यह बात सुनकर नाराज हो गए। उन्होंने मीडिया को हिदायत दी कि सौ मीटर के दायरे से बाहर रहो। इसके बाद उन्होंने नकल पर्चियों को हटवाया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं कि परीक्षा केंद्र से सौ मीटर की परिधि में किसी को न आने दें, चाहे मीडिया हो। इस संबंध में बीईओ श्री चढ़ार का कहना है किपरीक्षा केंद्रों पर सख्ती निगरानी रखी जा रही है। कहीं से कोई गड़बड़ी का समाचार नहीं है।