कैंट के नये उपाध्यक्ष को ब्रिगेडियर ने दिलाई शपथ

सागर। छावनी परिषद का कार्यकाल समाप्त होने व चुनाव को 6 माह बढ़ाने के बाद बीते दिनों हुई बोर्ड बैठक में नए उपाध्यक्ष का प्रस्ताव पारित हुआ था। पार्षद वीरेंद्र पटेल ने पार्षद प्रभुदयाल पटेल का प्रस्ताव के बाद एक सदस्य को छोड़कर 6 सदस्यों ने समर्थन दिया था। 3 मार्च को पुराने उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के चलते सोमवार को नए उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल को कैंट अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय ठकरान द्वारा को शपथ दिलाई गई। इस आयोजन के पहले पार्षद किरण केशरवानी, जिलानी मकरानी ने अपना समर्थन वापस लेते हुए। पार्षद विमल यादव द्वारा बोर्ड बैठक में उठाई गई सवाल पर नए उपाध्यक्ष के लिए समय की मांग करते हुए चुनाव को दोबारा कराने की मांग की गई। हालांकि पार्षद शेखर चौधरी, बीना चौकसे व नए उपाध्यक्ष के प्रस्तावक वीरेंद्र पटेल नए उपाध्यक्ष का समर्थन कर रहे हैं।