सागर । राजस्व वसूली तेज करने सोमवार को सागर एसडीएम संतोष चंदेल ने एसडीएम सभाकक्ष में शहरी व मकरोनिया शहरी क्षेत्र के पटवारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कुछ पटवारियों को कार्य में तेजी लाने फटकार भी लगाई। एसडीएम संतोष चंदेल ने निर्देश दिए कि ऐसे बकायादार जिनके डायवर्सन का रेंट 50 हजार रुपये से अधिक है और उन्होंने जमा नहीं किया है उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए जाएं। श्री चंदेल ने कहा कि कलेक्टर प्रीति मैथिल के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली के निर्देश दिए हैं। इसलिए वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले सभी बकायादारों से वसूली की जाए।
सहारा इंडिया की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
जिला प्रशासन द्वारा सहारा इंडिया की भोपाल रोड पर स्थित जमीन का भू-भाटक शुल्क जमा न करने पर अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम श्री चंदेल ने कहा कि उक्त भूमि मालिकों के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं, लेकिन वह शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं और करीब 2 करोड़ भू-भाटक बकाया है। इसलिए उसकी संपत्ति कुर्की करने की तैयारी की जा रही है, जिसे बाद में नीलाम किया जाएगा।