सागर / माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से जिले के 127 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी। जिसमें जिले के 29 हजार 894 विद्यार्थी का पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। इसके साथ ही 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार को आयोजित होंगी। जिसमें 41 हजार 922 परीक्षार्थी संस्कृत पेपर में हिस्सा लेंगे। 12 वीं के सभी सेंटरों पर 2 हजार 192 शिक्षकों को तैनात किया गया है। वही संभागीय स्तर, जिला स्तर व बोर्ड से कुल 7 विशेष टीमों का गठन किया गया है। जो 10 वीं व 12 की परीक्षाओं पर नजर रखेगी।
परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले सभी केंद्राध्यक्षों से व्यवस्थाओं की रिपोर्ट लेते हुए ओके रिपोर्ट भी ली। देर शाम सेंटरों पर रोल नंबर व कक्ष अंकित किए गए। विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचते ही रोल नंबर व कक्ष क्रमांक तलाशने में दिक्कत न हो, इसलिए संख्या के हिसाब से अलग-अलग बोर्ड तैयार किए गए हैं।
इन केंद्रों पर होगी विशेष नजर
अधिकारियों ने बताया कि जिले के 6 अति संवेदनशील केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सागर, शासकीय पं. केसी शर्मा विद्यालय खुरई, शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय सागर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श रहली, शासकीय हाईस्कूल गोपालगंज सागर सहित जिले में 8 संवेदनशील केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदरी मालथौन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया भवन बिलेहरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरा बंडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरायठा सागर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरधा बंडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया भवन शाहगढ़ में अधिकारियों की विशेष नजर रहेंगी।
स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं
10 वीं व 12 वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर शांति पूर्वक परीक्षा हो, इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश कलेक्टर द्वारा सभी केद्राध्यक्षों को दिए गए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गलती होने पर तुरंत सूचित करने के भी आदेश हैं।
-डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सागर