कर्रापुर। बंडा ब्लॉक में भी सोमवार रात बारिश व ओले का कहर बरपा। बंडा ब्लॉक के पिड़रुआ, पथरिया गौंड, ढांड, मदैया, टपरा आदि गांव में चने के आकार के करीब 10 से 15 मिनट ओला बरसे। वहीं 45 मिनट तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे किसानों की फसलें खेतों में आड़ी हो गईं। ओलावृष्टि की खबर मिलने पर क्षेत्र के पटवारी संजय श्रीवास्तव क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने किसानों के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देने की बात कही। किसानों का कहना है कि मसूर की फसल को अधिक नुकसान है। फसल कटकर थ्रेसिंग के लिए रखी थी, लेकिन बारिश होने से इसे सुखाना पड़ेगा। बारिश की वजह से फसल काली पड़ने लगी है। बारिश से मसूर व चना को बहुत नुकसान होगा। पिड़रुवा गांव के किसान पहाड़ी पटेल, उत्तम पटेल, कोमल पटेल, कलू ठाकुर, सूर्यनारायण रावत का कहना है कि नुकसान की खबर मिलने पर पटवारी गांव आए, लेकिन वे बहुत नुकसान से इनकार कर रहे हैं। वे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर निष्पक्षता से सर्वे कराने की मांग रखेंगे।
10 से 15 मिनट तक बरपा ओलों का कहर